
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
सेलाकुई पुलिस ने दो अलग-अलग कारों से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावों के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। गठित पुलिस की ओर से चेकिंग के दौरान लेबर चौक के पास एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट कार से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा टीम ने सेलाकुई स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास से एक अन्य आरोपी को कार से छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की पहचान मेहताब निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून, शौकिन निवासी ग्राम शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून व राजवीर पुत्र दीपचन्द निवासी सिंहनीवाला सहसपुर के रूप में हुई है।