Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

केलाखेड़ा। गांव गुमसानी लेवड़ा कॉलोनी निवासी रंजीत ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि 12 जुलाई को उसका भाई सूरज गांव गुमसानी स्थित अपने खेत में दवाई का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के खेत में अमरजीत पानी लगा रहा रहा था। इसी के चलते सूरज ने अमरजीत से उसके खेत से पानी नहीं निकलने की बात कही। इस पर अमरजीत ने गालीगलौज करते हुए अपने अन्य साथियों को बुलाकर सूरज के सिर पर पाटल से हमला कर दिया। शोर सुनकर खेत में काम कर रहे लोगों ने बीच बचाव कराया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव गुमसानी निवासी अमरजीत, कुंवरजीत, अभिषेक, मोहित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!