

(9917322413)
शिव मंदिर रामलीला कमेटी का गठन – जयकिशन अरोरा अध्यक्ष, रविन्द्र चावला महामंत्री, खुशी अनेजा और जगदीश कश्यप कोषाध्यक्ष बने
गदरपुर (संवाद सूत्र) श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर सुरेश कंबोज, एडवोकेट राजेंद्र बेहड़, सुनील कुमार जैन, अमरजीत सिंह और परवीन भगत, अध्यक्ष पद पर जयकिशन अरोरा, महामंत्री पद पर रविन्द्र चावला उर्फ छोटू चावला एवं कोषाध्यक्ष पद पर खुशी अनेजा और जगदीश कश्यप का चयन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजू बठला, विनोद वर्मा, मनीष गुप्ता, राकेश चावला, अरुण नारंग, कुणाल ग्रोवर, ऋषभ कांबोज, उपाध्यक्ष पद पर सौरभ मुरादिया, राजीव गाबा, विजय बठला, मीडिया प्रभारी पद पर सतीश बत्रा, मुकेश पाल, देवेंद्र सिंह, मंच संचालक पद पर जसपाल डोगरा, पंकज सेतिया के अलावा महावीर दल के अध्यक्ष पद पर गौतम गगनेजा को चुना गया। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अरोरा ने बताया कि आगामी बैठक में श्री राम नाटक कला परिषद के डायरेक्टर और अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर