
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर। रुद्रपुर में कार सवार युवकों ने दरोगा को तमंचे से गोली मारने की धमकी दी और कार से कुचलने की भी कोशिश की। आरोपियों की कार की टक्कर से सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली में तैनात एसआई चंदन सिंह बिष्ट ने दी तहरीर में कहा कि उनकी ड्यूटी नौ जुलाई की रात कोतवाली में रात्रि अधिकारी के रूप में थी। वे पीआरडी राम सिंह, कांस्टेबल नरेश चंद्र जोशी के साथ सरकारी वाहन (यूके07जीए 4772) से इंदिरा चौक से कोतवाली आ रहे थे। इंदिरा चौक के पास क्रेटा कार (यूके 18ई 9855) के चालक ने वाहन को तेजी और जबरदस्ती सरकारी वाहन से आगे निकालने की कोशिश की। कार चालक और उसमें बैठे तीन लोगों ने गालीगलौज कर उनके वाहन के आगे अपनी कार लगा दी। वे चालक से पूछताछ करने के लिए वाहन से उतरे तो ड्राइवर और उसके तीन साथियों ने उनसे गालीगलौज की।
आरोपियों ने खुद को पैसे वाला बताकर ऊंची पहुंच से उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। उन्होंने और पीआरडी जवान ने कार में बैठे युवकों को बाहर निकलने को कहा तो कार चालक के बगल में बैठे युवक ने उन पर तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी।
इसके बाद चालक ने कार भगाने की कोशिश की और वे कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। कार बैक करते हुए उन्होंने उनकी सरकारी गाड़ी के बाएं हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनकी ओर से कार को घेरकर रोकने की कोशिश की गई लेकिन कार लेकर चालक तेजी से काशीपुर रोड की ओर भाग गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उनका रास्ता रोककर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है और सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया है।
यह बेहद गंभीर मामला है। कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जाएगी। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी।