
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
बाजपुर। उप जिला चिकित्सालय में चार साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को संचालित कराने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है। इससे पहले राजनैतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इसे शुरू कराने की मांग की जा चुकी है। कोविड काल के दौरान करीब 82 लाख रुपये की लागत से उप जिला चिकित्सालय परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण एक कंपनी की तरफ से किया गया था लेकिन ऑपरेटर सहित अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण प्लांट शुरू नहीं हो सका। मंगलवार को सीएमओ डॉण् केके अग्रवाल ने अचानक उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने बताया कि इसे शुरू करने के लिए पत्राचार किया जाएगा जिससे प्लांट का लाभ लोगों को मिले सके।