
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में गणमान्य नागरिक, युवा और समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने मोहर्रम को परंपरागत तरीके से मनाने की अपील की। बताया कि ताजिया / जुलूस के लिये नियमानुसार अनुमति लेने व शपथ पत्र देने के पश्चात ही ताजिया जुलूस निकाला जायेगा तथा ताजिया की लम्बाई निर्धारित नियमों के अनुसार ही रखी जायेगी तथा जुलूस के दौरान अपने वॉलेंटियर रखेंगे तथा सड़क के दोनों तरफ उचित बैरिकेंटिंग की व्यवस्था करेंगे। साथ ही ध्वनि नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने अफवाहों से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। जुलूस केवल तय किए गए रास्ते से ही निकलेगा। शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की।