Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। प्रदेश का नौजवान ग्राम गदरपुरा का युवा अशरफ अली भारतीय नौसेना में शामिल हो गया है। बीते दिन केरल में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड में शामिल हुए जहाँ पर उनका परिवार भी साथ में था। परिजनों ने बेटे को भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट बनने पर गर्व महसूस किया और उनकी इस बड़ी सफलता पर सभी लोग बेहद खुश हैं। उनके मित्रों, रिश्तेदारों और सभी क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के सन्देश प्राप्त हो रहे हैं।ग्राम गदरपुरा के अशरफ अली ने जिसने सब-लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय नौसेना में शामिल हो गए

किसान हैं अशरफ अली के पिता

अशरफ अली के पिता अख्तर अली एक किसान हैं और उनकी माता सकीना बी एक कुशल ग्रहणी हैं। अशरफ की प्रारंभिक शिक्षा गदरपुर सेंट मैरी स्कूल गदरपुर से हुई फिर इसके बाद उनके इंटरमीडिएट तक की पढाई गदरपुर मोनाड स्कूल से हुई। उन्होंने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर चार साल की कड़ी मेहनत करके वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपनी सफतलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वे बचपन से ही एक होनहार छात्र रहे हैं जिसके बावजूद आज उन्होंने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर पूरे राज्य का नाम रोशन कर दिया है। बताया कि बड़ी बहन का ही एक सपना था, कि उसका भाई सेना में जाए।

  अशरफ अली के घर पहुंचने पर पूर्व प्रधान व उनके पुत्र प्रधान पति और ग्राम के लोगों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

   इस मौके पर पूर्व प्रधान अब्दुल खालिक, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शफीक, हाजी अली मोहम्मद, मोहम्मद अहमद पेन्टर,बब्बन भाई,मुदस्सिर अहमद।

वहीं अशरफ अली ने बताया कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने में उसके सभी परिवारजनों माता सकीना बी, दादा स्व.अब्दुल करीम, दादी स्व.अमीनत, बड़ी बहन शाइस्ता, छोटा भाई आसिफ, ताऊ. नजाकत अली, रियासत अली, ताई नसीम बानो, चाचा स्व.अफसर अली, चाची कासमा बी, बहन भाई, मुस्कान,आसिफ, बुशरा, जावेद अली, सलामत अली, करामत अली, सावेज अली,अरशद अली,आरिश अली,रिहान अली का काफी मार्गदर्शन व सहयोग रहा। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!