
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज (संवाद सूत्र)। वीपीडीओ गौरव त्रिपाठी की कार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबू हुई कार बिजली के खंबे को तोड़ते हुए खेत पर पलट गई। हादसे में वीपीडीओ बाल-बाल बचे।
वीपीडीओ गौरव त्रिपाठी गदरपुर ब्लॉक से किसी काम से ग्रामसभा कोपा जा रहे थे। श्री राम मंदिर के पास दिनेशपुर तिराहे पर उनकी कार को संतोष नगर की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराती हुई बलदेवराज के खेत नी पलट गई। घटना के बाद आसपास लोग मौके पर एकत्र हो गए। वीपीडीओ गौरव त्रिपाठी को कार से सकुशल बाहर निकाला गया।
सूचना पर पहुंचे चेयरमैन सतीश चुघ ने वीपीडीओ की कुशलक्षेम ली। उन्होंने ठेले स्वामियों से भी ठेलों को सड़क की जगह छोड़कर लगाने और चौक का निर्माण करा रहे ठेकेदार को सांकेतिक बोर्ड लगाने के लिए कहा।

