Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम में एक बार फिर ऊधमसिंह नगर ने अव्वल रहा। प्रदेश के 13 जनपदों में यूएस नगर प्रथम, रुद्रप्रयाग द्वितीय और बागेश्वर तृतीय स्थान पर रहा। बीस सूत्री कार्यक्रम ऊधमसिंह नगर को 42 मदों में से 38 में ए, तीन में बी और एक कार्यक्रम में सी श्रेणी मिली है।

42 मदों के कुल 129 में से जिले को 124 अंक हासिल हुए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग को 40 मदों में से 35 में ए व पांच में बी, बागेश्वर को 41 मदों में से 35 में ए और तीन-तीन बी व सी श्रेणी प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इस वित्तीय वर्ष में भी बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाए रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत मूल्यांकन कर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!