

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
गदरपुर। शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित और स्व. स.दीदार सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर एवं गुरु के लंगर आयोजन में तमाम गणमान्य संगत द्वारा सहभागिता की गई। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद माननीय अजय भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान हरबंस कौर तथा पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत फीता काट कर किया गया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर संगत को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट द्वारा कहा गया कि गुरु अर्जन देव जी की शहीदी से हमें समाज सेवा में समर्पण की भावना का ज्ञान मिलता है, गुरु साहिबान एवं अन्य शहीदों की बदौलत हम आज आजादी से रह रहे हैं उन्होंने कहा, समाज सेवा के कार्यों में रक्तदान शिविर लगाया जाना जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए एक महान काम है उन्होंने कहा हम सभी को वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि स्व.स.दीदार सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी हरबंस कौर पूर्व ग्राम प्रधान एवं पुत्रों कुलविंदर सिंह तथा सभासद परमजीत सिंह पम्मा व श्वेता कौर द्वारा एक नेक कार्य करते हुए लोगों को संदेश दिया है इस प्रकार पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान के प्रति हम जागरूक हों।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें0 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

