
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड 9917322413)
गूलरभोज। मानसून सत्र से पहले डेंगू के नियंत्रण और बचाव को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें नियंत्रण और बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
नगर पंचायत सभागार में अधिशासी अधिकारी राजकुमार भारती ने बुधवार को बताया कि एकत्र पानी में ही डेंगू मच्छर का लार्वा पनपता है सफाई का विशेष ध्यान रखें।
नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ ने बताया गया कि निकाय द्वारा डेंगू रोग की रोकथम हेतु निकाय की समस्त नालियों एवं बड़े नालों की सफाई करा दी गयी है तथा नियमित रूप से कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
जनजागरूकता गोष्ठी में पुरुषोत्तम सिंह (सहा० अध्यापक) प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं0-2 गोविन्दपुर, कुन्दन लाल कौशिक (प्र० अध्यापक), सुपद कुमार, सहा० अध्यापक, ए०एन०के० इण्टर कॉलेज, संजय कुमार, पशुधन प्रभारी अधिकारी, रा०पशु चिकित्सालय, गूलरभोज, कुलदीप रघुवंशी नरेश घरामी, सभासद वार्ड नं0-4 नई बस्ती, ममता, सभासद वार्ड नं0-3 चन्दायन, उषा देवी, सभासद वार्ड नं0-7 गोलाई, लखवीर सिंह, सभासद वार्ड नं0-6 कॉलौनी नं0-2, बलराम मण्डल, सभासद वार्ड नं0-1 नई बस्ती कोपा एवं राजेन्द्र सिंह एवं निकाय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

