Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। विकास भवन सभागार में सोमवार को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्नवाल ने की। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। देशराज कर्नवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं की निगरानी के लिए समय-समय पर फील्ड विजिट की जाए और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की जाए।

    बैठक में योजनाओं से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के भूपेन्द्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, जुल्फिकार अली, अनीश गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!