Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के भी दौर हो रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के चलते उमस बेहाल कर रही है। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बौछारों से गर्मी से राहत है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने की आशंका जताई है। सोमवार और मंगलवार पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व तीव्र बौछारों के साथ ही कहीं-कहीं अंधड़ चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि व अंधड़ के आसार है।

धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी

रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही। हालांकि, देर शाम तक भी दून में वर्षा नहीं हुई और उमस हलकान करती रही। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। उधर, चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी दिनभर घने बादल मंडराते रहे।

कहीं-कहीं बौछारें और ओलावृष्टि भी हुई। जिससे आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा का क्रम बना हुआ है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में वर्षा के दो से तीन दौर हुए। अब अगले दो दिन प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व तीव्र बौछार व अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, अल्मोड़ा व नैनीताल में गरज के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!