
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नगर की सफाई व्यवस्था एंव विकास कार्यों को लेकर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा, समस्त सम्मानित सभासद एव व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा एंव अन्य व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक हुई।
बैठक में आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुये नगर क्षेत्र की समस्त नहरों, नदी/नाले /नालियों की सफाई करवाने एव जनहित में सार्वजनिक शौचालयों एवं अन्य विकास कार्य किये जाने हेतु विचार किया गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष एंव अधिशाषी अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों का अभार व्यक्त करते हुए व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों से भविष्य में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा रखते हुए धन्यवाद के साथ बैठक को समाप्त करने की घोषणा की गई। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मनोज गुंबर को पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।
आहूत बैठक में पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, संजीव मेहरोत्रा, अधि०अधि०. सम्मानित सभासद सचिन गुप्ता, सभासद रजत कुमार (अश्वनी), सभासद परमजीत सिंह पम्मा, सभासद रमन छाबड़ा, सभासद मुकेश चावला, एंव सभासद प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी, इदरीश पाशा, मौविन सिद्दकी, नाजिर अली, चिंतन अरोरा, संतोष गुप्ता, दीपक बेहड़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष, राहुल अनेजा, कोषाध्यक्ष एव संदीप चावला महामंत्री एव व्यापारीगण, मुकेश कुमार, मनोज पाण्डे, आकाश कोचर, अरूण कुमार, आदि उपस्थित रहें।

