Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गूलरभोज। बौर जलाशय में थार कार से स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ हजार का चालान काटने के साथ ही कार सीज कर दी।             

   मंगलवार शाम को एक युवक कार से दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने बौर जलाशय आया था। मौज मस्ती में युवक झाले के सामने जलाशय के डाउनस्ट्रीम स्लोप में कार से स्टंट करने लगा। चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार ने कार को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम नकुल सैनी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मस्तर थाना मनाढेर जिला मुरादाबाद बताया। कार का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ हजार रूपये का चालान के साथ ही कार सीज कर दी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!