Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

दिनेशपुर। जिले सहित उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जोरों पर है । इसी क्रम में नगर नगर सहित क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए नोटिस जारी किए हैं । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । इससे पूर्व विभाग ने जाफरपुर से गूलरभोज तक 16 किलोमीटर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर फैले स्थाई और अस्थायी अतिक्रमण की पैमाइश कर लाल निशान लगा दिए थे । जो पिछले लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ा था । शुक्रवार को एकाएक बाजार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों को विभाग ने नोटिस वितरित कर एक सप्ताह का समय दिया है ।

   उन्होंने हाईकोर्ट का हवाला देते हुए जल्द ही अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया है । जिससे क्षेत्र सहित नगर में हड़कंप मचा हुआ है । उधर शनिवार को नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ मुनादी कर कार्रवाई करने की बात कही है । उन्होंने नाले से बाहर फैले हुए समान व अस्थायी अतिक्रमण करने पर जुर्माने की के आदेश दिए हैं ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!