Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने एवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) स्टोर रूम का बाहरी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, प्रवेश-निकास व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एवीएम स्टोर रूम की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और सभी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जा रही हैं।चुनाव से पहले इस प्रकार की तैयारियों से स्पष्ट है कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क और संकल्पित है।

     इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हंसा दत्त पांडे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!