
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज (संवाद सूत्र)। क्षेत्र के कोप सिग्नल निवासी महिला अपने तीन बच्चों के साथ गायब है। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है।
गूलरभोज के गांव कोपा सिग्नल निवासी कमल पुत्र मुंशी राम ने शनिवार को गदरपुर थाना में तहरीर देकर बताया कि एक मई को वह रोज की तरह मजदूरी करने गया था। दोपहर में खाना खाने घर आया तो देखा घर में उसकी पत्नी और तीन बच्चे घर से गायब हैं। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पुलिस से उचित कार्रवाई के साथ ही पत्नी और बच्चों की सकुशल बरामद की की गुहार लगाई है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

