Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित एस०एस० पब्लिक स्कूल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मे किंग्स हाईट और एसएस पब्लिक स्कूल के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें एसएस पब्लिक स्कूल ने 30-15 से विजय प्राप्त की और कूल्हा स्टेडियम तथा सर्व इंडिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ जिसमें कूल्हा स्टेडियम 25-20 से विजयी रहा। फाइनल मैच कूल्हा स्टेडियम और एसएस पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें कूल्हा तृतीय स्थान किंग्स हाईट पब्लिक स्कूल काली नगर ने प्राप्त किया।

    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजय प्रताप सिंह (चेयरमैन) एस०एस० पब्लिक स्कूल तथा प्रधानाचार्य स. परविंदर सिंह और सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों के लिए मेडल, ट्रॉफी और लंच की व्यवस्था एस०एस० पब्लिक स्कूल के द्वारा की गई रेफरी बृजेश दुबे, रोहित सिंह, मानसी, संदीप कुमार, केवल कंबोज, हनी, हिमांशु जोशी सहित में कार्यक्रम का संचालन कर रहे काशिफ खान और इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!