
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा समान नागरिक संहिता नियमावली उत्तराखण्ड, 2025 का शिविर लगाकर शुभारम्भ किया गया, जिसमें उन्होने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करते है कि उनके द्वारा उत्तराखण्ड में यह नियमावली लागू की गयी।
मा० अध्यक्ष मनोज गुम्बर द्वारा शुभारम्भ करते हुए कहा कि नगर की जनता की सुविधा के लिए नगर पालिका गदरपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा नियमावली अनुसार जिन व्यक्तियों का विवाह दिनांक 26 मार्च, 2010 के बाद हुआ है उनका पंजीकरण 06 माह के अन्दर कराया जाना अति आवश्यक है तथा जिन व्यक्तियों का विवाह समान नागरिक संहिता नियमावली, उत्तराखण्ड 2025 लागू होने के बाद हुआ है उन्हें 60 दिन के अन्दर अपना पंजीकरण कराया जाना अति आवश्यक है यदि जिन व्यक्तियों का विवाह 2010 से पहले हुआ है वह भी अपना पंजीकरण करा सकते है। विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक कागजात जैसे-पति-पत्नी का फोटो, एवं एक फोटो साथ में खींची हो, पति-पत्नी का आधार कार्ड जो कि मोबाईल नम्बर से लिंक हो, पति-पत्नि का स्थायी प्रमाण पत्र/बिजली / पानी का बिल / राशन कार्ड/आयुषमान कार्ड, पति-पत्नि का पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र/हाई स्कूल की मार्कशीट, दो गवाहों के आधार कार्ड जिसका मोबाईल नम्बर लिक हो, शादी का कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो). शादी समारोह का एक फोटो, यदि बच्चे हैं तो उनका जन्म प्रमाण पत्र/हाई स्कूल की मार्कशीट लाकर नगर पालिका परिषद गदरपुर, ऊधम सिंह नगर कमरा न० 02 में पंजीकरण करा सकते है।
इस मौके पर सभासद मुकेश चावला, सचिन गुप्ता, रमन छाबडा तथा सभासद प्रतिनिधि मोमीन, सलीम बाबा, इदरीश पाशा, चिन्तन अरोरा, जनसेवा केन्द्र से अभिजीत ढाली, मुकेश भण्डारी, विजेन्द्र कुमार, दयाजोशी, प्रभा, मुकेश कुमार, जयपाल शर्मा, रोहन गुप्ता, अरूण, तौफिक, प्रिन्स आदि उपस्थित रहे।

