
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)
गदरपुर। क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने के लिए जगह-जगह छापेमारी
हल्द्वानी विद्युत सर्तकता विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में दूसरे दिन भी छापा अभियान चलाया गया।
जिसके तहत छह लोगों को सीधे विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। सहायक अभियन्ता (सर्तकता) पुनीत कुमार, अवर अभियन्ता (सर्तकता) श्रीमती नेहा, उपखंड अधिकारी संजय चैहान के नेतृत्व में छापा अभियान चलाया गया। जिसके चलते करतारपुर रोड, दिनेशपुर रोड, सूरजपुर नंबर एक, चकरपुर, महतोष मोड़ आदि में स्थानों पर छापा अभियान चलाया गया। छापा अभियान में करतारपुर रोड, गजपाल भट्ट पुत्र संता भट्ट, सूरजपुर नंबर 1 निवासी मोहन लाल पुत्र मोती लाल, चकरपुर गदरपुर निवासी मंगतराम पुत्र बरकत राम, महतोष गदरपुर निवासी इमरान अली पुत्र जुबेर अली, महतोष गदरपुर निवासी अख्तरी पत्नी अनवर हुसैन को सीधे बिजली चोरी करते पकड़ा गया। छापा अभियान से नगर में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने बताया कि चोरी पकड़े गये उपभोक्ताओं के खिलाफ थाना गदरपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है। उन्होंने बताया कि चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर लाईनमैन बासु मौजूद रहे।
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें (9917322413)

