Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

 गदरपुर (सागर धमीजा)। थाना गदरपुर पुलिस की कार्यवाही चौकी महतोष क्षेत्र में एक युवक पर अवैध तमंचे से जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे व कारतूस तथा एक मो0सा0 के साथ किया गिरफ्तार।* 

    दिनांक 21-4-225 समय 09.28 बजे थाना गदरपुर को डायल 112 के माध्मय से ईवेन्ट आईडी नं0 2162209 कॉलर रंजीत मोबाईल नं0 9027774653 महतोष मोड़ बिलासपुर रोड द्वारा बताया है कि बाईक पर स्वार एक व्यक्ति ने एक लड़के पर गोली चालयी है, लेकिन गोली उस व्यक्ति के नही लगी है और गोली चलाने वाला मौके से भाग गया है।        Vउक्त सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष गदरपुर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे फायरिंग की घटना की तस्दीक की गयी तथा फायरिंग करने वाले युवक की तलाश व सुरागरसी पतारसी की गयी।

        दिनांक 21-04-2025 को वादी श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री सतनाम सिंह निवासी ग्राम बेरखेड़ा तहसील व थाना बिलासपुर जिला रामपुर, उ० प्र० द्वारा थाना गदरपुर में दाखिला तहरीरी सूचना बाबत दिनांक- 21.04.2025 को स्वयं का अपने दोस्त सुखविन्दर, जो कि बेरिया बाजपुर का रहने वाला है, को अपनी मोटरसाईकिल से छोड़ने बेरिया जा रहा था। जब वह महतोष बाजार नबावगंज रोड के पास पहुंचा तो पीछे से उसी के गांव के रहने वाले पिन्दर सिंह पुत्र श्री गज्जन सिंह भी अपनी मोटरसाईकिल से आया जिसके द्वारा अचानक से वादी के ऊपर जान से मारने की नियत से समय 9-10 बजे 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया। के आधार पर थाना गदरपुर पर *मुकदमा FIR N0. 103/ 2025 धारा 109 (1) बी0एन0एस0 बनाम पिन्दर सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी बरखेड़ी थाना बिलासपुर रामपुर उ0प्र0* पंजीकृत किया गया था।

          उपरोक्त फायरिंग की घटना का शीघ्र अनावरण कर व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर निर्देशित किया गया था। जिसपर थाना गदरपुर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, कर मुखबिर तैनात किये गये थे। आज दिनांक 22-04-2025 को मुखविर की सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अलखदेवी के न्यू ईरा पब्लिक स्कूल से 150 मीटर आगे अभियुक्त पिन्दर सिह पुत्र गज्जन सिह उम्र 22 वर्ष निवासी बेरखेडा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उ0प्र0 को *एक अदद घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर मय घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे के साथ अन्तर्गत धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट* में गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।    

    पुलिस टीम में जसवीर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष , थाना गदरपुर, उ0नि0 श्री पवन जोशी ( चौकी प्रभारी महतोष), उ0नि0 श्री बसन्त प्रसाद, थाना गदरपु, कानि0 1312 कुन्दन सिंह थाना गदरपुर मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!