
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर (कृष्णा वार्ता )। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशों के क्रम में कल शनिवार देर रात्रि उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सहायक नियंत्रक वाट माप ललित मोहन पाण्डे सहित पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बीपी रुद्रपुर भारत पेट्रोल पंप, शक्ति ऑयल पेट्रोल पंप व व्हेल पेट्रोल पंप का औचक छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान डीजल व पेट्रोल को केन में डालकर मापा गया तथा वाहन के पाहियों में डाले जाने वाला हवा को भी वाहन में डलवाकर जांच की गई जो ठीक पाया गया।

शौचालय के निरीक्षण के दौरान गन्दगी पाए जाने पर तीनों पेट्रोल पंपों के मालिकों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए।
उप जिलाधिकारी ने कहा ग्राहकों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसलिए निरंतर छापेमारी की कार्यवाही की जाती है और आगे भी की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दिनेश कुटोला, सहायक सांख्यिकी वाट माप के अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

