
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (सागर धमीजा)। जिले में 38 राजस्व उप निरीक्षक (लेखपालों) के कार्यक्षेत्र बदलते हुए उनका स्थानांतरण किया गया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सभी लेखपालों को तीन दिन के अंदर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।
तीन साल से अधिक समय से एक ही क्षेत्र में कार्यरत अधिकांश राजस्व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। लेखपाल रविश मोहन का जसपुर तहसील से काशीपुर तहसील, धीरेंद्र तनवार का जसपुर से काशीपुर, धीरेंद्र सिंह का जसपुर से रुद्रपुर, इंदु भट्ट का जसपुर से गदरपुर, शिशु कुमार का काशीपुर से जसपुर, सरताज का काशीपुर से गदरपुर, दौलत सिंह का काशीपुर से बाजपुर, मनीष कुमार का काशीपुर से बाजपुर स्थानांतरण किया है। वहीं निर्मला मनोला का काशीपुर से बाजपुर, विपिन चौहान का बाजपुर से जसपुर, दीपक चौहान का बाजपुर से काशीपुर, सुक्खी सिंह का बाजपुर से सितारगंज, आशीष चौहान का बाजपुर से काशीपुर, नवल किशोर का बाजपुर से जसपुर, विक्रम सिंह का बाजपुर से रुद्रपुर, इसराइल का बाजपुर से सितारगंज, हेमा मिश्र का बाजपुर से गदरपुर, हुमा रशीद का गदरपुर से काशीपुर, सतपाल बाबू का गदरपुर से जसपुर, विजय कुमार का गदरपुर से रुद्रपुर, पिपेंद्र सिंह का रुद्रपुर से बाजपुर स्थानांतरण किया गया है।

