Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थों को आम जनता से मधुर व्यवहार बनाने और पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों में शत-प्रतिशत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को भीड़भाड़, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की गश्त, पिकेट, चीता की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नियमित वाहनों की चेकिंग कर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

   शनिवार को पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जाए। नशा तस्करी और आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन जीडी सभी पोर्टलों को भरने और लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के लिए कहा। वहीं साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। वहीं लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण किया जाए। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। वहीं एसएसपी ने इससे पूर्व, पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की निजी और पारिवारिक समस्याओं को भी सुना।

    बैठक में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, सीओ किच्छा भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, आरआई मनीष शर्मा समेत अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!