Spread the love

यूसीसी वेबसाइट पर विवाह पंजीकरण शुरू

गदरपुर (संवाद सूत्र) । प्रदेश सरकार की पहल पर पुलिस कर्मियों ने यूसीसी वेबसाइट पर अपना विवाह पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को थाना गदरपुर पहुंची टीम ने पुलिस कर्मियों के विवाह का पंजीकरण करने का कार्य शुरु किया सबसे पहले थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने यूसीसी वेबसाइट पर अपने विवाह का पंजीकरण करवाया। यूसीसी टीम में इंद्र चिलवाल और निकिता शामिल थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!