Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (सागर धमीजा)। उधम सिंह नगर ब्लॉक रुद्रपुर के ग्राम नौगांव में द हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करके 86 लोगो को चश्में तथा दवा का वितरण निःशुल्क किया गया।     

   इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जे.जे. कुमार ने द हंस फाउंडेशन द्वारा दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जानकारी दी और बताया गया कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को और भी अन्य सेवाएं भी दी जाएगी।

   उल्लेखनीय है कि पूर्व में लगाए गए नेत्र चिकित्सा शिविर में 86 लोगों का निःशुल्क चश्मा के लिए चयन किया गया था।

   इस मौके पर द हंस फाउंडेशन के मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम में डॉक्टर अमांशु शुक्ला, एस.पी.ओ. जे .जे. कुमार तथा प्रीतम सिंह नेहा अधिकारी , अनीशा आदि लोग उपस्थित थे


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!