
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। 60 वर्षीय व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिसके शव को गदरपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु मोर्चरी रुद्रपुर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रूपनारायण गौतम वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रेंज केंद्रीय प्रभाग रुद्रपुर द्वारा सूचना दी गई कि ककराला डैम के अंदर पीपल पड़ाव रेंज दक्षिण दिशा मध्य बीट प्लॉट नंबर 24 में एक व्यक्ति को हाथी ने हमला करके मार दिया है इस सूचना पर थाना गदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुहाना किया तो मृतक के आसपास हाथी के पैरों के चिन्ह बने थे और मृतक की तस्दीक कश्मीर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री भोला सिंह (60) निवासी ग्राम महोली जंगल थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम हेतु मोर्चरी रुद्रपुर भिजवाया गया।
इस मौके पर पुलिस टीम एवं वन विभाग टीम मौजूद थी।

