
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज। शुक्रवार को गोविंदपुर वार्ड दो सभासद इंदर सिंह राठौर के नेतृत्व में महिलाओं ने सड़क निर्माण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ से मुलाकात की।
इस दौरान महिलाओं ने अधूरी सड़क के निर्माण को पूर्ण करने की मांग की। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शेष बची 200 मी. सड़क का निर्माण अवस्थापना मद से लगभग 25 लाख से होना है। इसको लेकर कार्यवाही चल रही है। जल्द ही निर्माण हो जाएगा।
इस मौके पर एडवोकेट आनंदी जीना, दीक्षा धपोला, हेमा पानू, पुष्पा रावत, गोविंदी रठौर, भूपेंद्र आर्य, गोविंद राजभर आदि रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

