
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज (संवाद सूत्र)। चंदायन वार्ड तीन गूलरभोज निवासी 76 वर्षीय नेता प्रेम सिंह डोगरा उर्फ भगत का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर रुद्रपुर जिला चिकित्सालय ले गए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मौत की खबर सुनकर क्षत्र में शोक व्याप्त हो गया। उनके घर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। वह अपने पीछे दो पुत्र राकेश डोगरा और मनोज डोगरा समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए। प्रेम सिंह डोगरा ने जनसंघ से लेकर भाजपा को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किया। उनके निधन पर भाजपाइयों ने पार्टी व समाज के लिए अर्पूणनीय क्षति बताया है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

