
(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। 3 साल बेमिसाल,सेवा,सुशासन और विकास को संकल्पित धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने परस्थानीय प्रशासन एवं नगर के एसएस पब्लिक स्कूल के सहयोग से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें एसएस पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं सहित एनडीआरएफ, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।


एसएस पब्लिक स्कूल के मैदान से निकाली गयी मैराथन दौड़ को एसडीएम आशिमा गौयल, पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा द्वारा संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मैराथन दौड़ गूलरभोज रोड से होते हुए करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित पेटोल पंप से होते हुए प्रारम्भ स्थल पर पहुंची। मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग में कु. हनी अब्दुलानगर सकैनिया प्रथम, कु० मानसी सागर ग्राम कुलवंतनगर द्वितीय, कु० मोनिका ग्राम अमरपुरी बाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में चेतराम ग्राम हरिपुरा प्रथम, ऋषभ कम्बोज ग्राम सकैनिया द्वितीय, महेश कार्की एनडीआरएफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को एसडीएम आशिमा गौयल द्वारा पुरस्कार देकर इसे सम्मानित किया।

