
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर (सागर धमीजा)। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सकेनिया स्टेडियम में राज्य में धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 3 वर्ष सेवा के कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने सेकंड ईयर स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में 15 महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन किया गया। इस दौरान एसडीएम आशिमा गोयल ने बताया कि गदरपुर के सेकंड स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां पर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई है। बताया कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी सशक्त बनाने का काम किया है।
सीडीपीओ बीना भंडारी ने बताया कि आज महिलाओं की गोद भराई और बच्चों की अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया है और साथ ही आंगनबाड़ी केदो पर मिलने वाले सामान से किस तरह पौष्टिक आहार बनाए जाते हैं यहां पर आज वह भी दर्शाया गया है और राज्य केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई है
उन्होंने कहा कि तीन साल पहले राज्य की जनता ने प्रत्येक पांच साल में सरकार बदलने का मिथक को तोड़ भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि सीएम पद की शपथ लेने के दौरान ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी न बना दें तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। कहा कि उसके बाद से अभी तक उन्होंने विकल्प रहित संकल्प पर काम करने का प्रयास किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। कहा कि पिछले तीन साल के भीतर राज्य में सेवा और सुशासन के नए आयाम गढ़े हैं। पिछले तीन साल के दौरान राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य,उद्योग, कृषि, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में तमाम विकास कार्य किए।