Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए इंग्लिश कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया गया, और परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन देशभर में लाखों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है। इस वर्ष सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। छात्रों को अपनी परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की सलाह दी गई है और उन्हें समय से केंद्र पहुंचने की चेतावनी भी दी गई है। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। छात्रों को मोबाइल फोन, किताबें और अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं दी गई है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की कड़ी मेहनत और तैयारी पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होकर ये परीक्षाएं 18 मार्च 2025 तक चलेंगी और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक के लिए चलेंगी। सीबीएसई द्वारा परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के अपडेट और दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!