



(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से स्मैकभी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे मादक/ नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशो के क्रम मे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.02.2025 की सांय को नवाबगंज अलखेदवा कट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति प्रदीप सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्राम बडाबौसेना थाना बिलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को चैक किया तो इसके पास एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मे 83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। पकडे गये व्यक्ति से बरामद अवैध स्मैक के संबन्ध मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त अवैध स्मैक अर्जुन पुत्र नामालूम निवासी मिलक जिला रामपुर से लाकर यहा बेचने की बात कही गयी। अभियुक्त को उसके जूर्म धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप व वांछित अभियुक्त अर्जुन के विरूद्ध थाना गदरपुर पर FIR NO 42/2025 U/S 8/21/29 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस टीम में श्री विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी बाजपुर, उधम सिह नगर, SO श्री जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष गदरपुर, उ0नि0 श्री पवन जोशी, चौकी प्रभारी महतोष, थाना गदरपुर, कानि0 893 गोरख नाथ, थाना गदरपुर, कानि0 705 कैलाश मनराल , थाना गदरपुर,कानि0 1312 कुन्दन सिह, थाना गदरपुर मौजूद थे।
