Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

बाजपुर (संवाद-सूत्र)। बाजपुर क्षेत्र में पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। बृहस्पतिवार की सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ फोर्स के साथ सात गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उद्योगपति है
वहीं, पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी है। बाजपुर स्थित राणा फार्म हाउस पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता हैं। सभी लोग पंजाब में है। फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते है। फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेड से पूछताछ की जा रही है। अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। राणा की यूपी-मुरादाबाद-बाजपुर रोड पर उनकी शुगर मिल है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!