Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

ऋषिकेश (संवाद-सूत्र)। देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बागेश्वर से देहरादून जा रही स्कूली बच्चों की एक बस मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे सात मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक लड़की का पैर बस में फंसा गया। जिससे वह बस के अंदर ही फंस गई थी। दुर्घटना की सूचना एसपी देहात जया बलूनी ने एसडीआरएफ को दी।
       एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बस मे फंसी नैंसी ताकोली उम्र 16 वर्ष को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
बस में 45 छात्राएं सवार थी। जो सभी सुरक्षित है। यह स्कूली बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप, स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून आ रहा था। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से बस संबंधित खिलाड़ियों को लेने पहुंच गई है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!