(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
गदरपुर। चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश दिखाई दे रहा है। आपको बताते चले कि किस वार्ड से किस उम्मीदवार ने आवेदन किया है।
वार्ड नंबर 1 से बृजेश बिल्लन,
वार्ड नंबर 2 से कशिश सिंह (बच्ची) नरगिस, मंजू रानी
वार्ड नंबर 3 से कृपाली सिंह और ऋषभ कंबोज
वार्ड नंबर 4 से अमरजीत सिंह और मनप्रीत सिंह वार्ड नंबर 5 से शैलेंद्र शर्मा, संजीव झाम व अंकित खेड़ा
वार्ड नंबर 6 से पंकज कांडपाल
वार्ड 7 से नूतन अभिषेक बत्रा व शिवम पपनेजा
वार्ड नंबर 8 से नीतू, खुशरवि, व हुस्न जहां
वार्ड नंबर 9 इब्ने हसन, सलीम बाबा
वार्ड नंबर 10 से हरप्रीत कौर, फराह नाज पत्नी मो शदाब, ममता धवन, प्रिया बठला, खातून बेगम, नाजिर, मुनीवा, लीना संजीव झाम, संजीव नागपाल
वार्ड नंबर 11 से विनीता चौधरी ने सभासद पद के लिए आवेदन दिया है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी ने बताया कि गदरपुर नगर पालिका के वार्डो से 34 कांग्रेस सभासद प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जल्द ही पर्यवेक्षकों के साथ मंथन के बाद टिकटों का वितरण किया जाएगा।