
(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। दिनांक 19.12.2024 को आवेदक फरमान पुत्र श्री मोहम्मद अहसान नि० रसूलपुर हमीर थाना कोतवाली मैनाठेर जिला मुरादाबाद, उ०प्र० द्वारा थाना मे आकर तहरीर दी कि नेशनल हाईवे पर कुछ लोगो द्वारा उसके ट्रक को रोककर लाठी, डन्डों व एलुमिनियम की रॉड से हमला कर उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की गयी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 319/2024 U/S 115(2)/191(2)/351(2)/191(3) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया । नेशनल हाईवे पर शान्ति व कानून व्यवस्था भंग करने वालो तथा अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर, के निर्देशो के क्रम मे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.12.2024 को उक्त घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तगण- सुबहानी पुत्र नन्हे हाजी 2. नौशाद पुत्र समशाद 3. सैफअली पुत्र समशाद निवासीगण ग्राम ललवारा थाना मेनाठेर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से
1. एक अदद डण्डा साबूत
2. एक अदद बास का डण्डा टूटा
3. एक अदद स्टील की राड
4. एक अदद लोहे की काटी
पुलिस टीम में
1. श्री जसवीर चौहान, थानाध्यक्ष गदरपुर
2. उ0नि0 श्री बसन्त प्रसाद
3. कानि0 1319 मोहन बोरा
4. हो0गा0 दीपक शर्मा